केजरीवाल का भागवत से सवाल- क्या भाजपा के ‘गलत कामों’ का समर्थन करता है संघ?
नयी दिल्ली, 1 जनवरी (एजेंसी)
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर कई सवाल उठाए। उन्होंने भाजपा पर दिल्ली में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने और पैसे बांटने का आरोप लगाया। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने भागवत से पूछा कि क्या आरएसएस भाजपा द्वारा किए गये ‘गलत कामों’ का समर्थन करता है? उन्होंने पूछा कि क्या आरएसएस वोट खरीदने के लिए भाजपा नेताओं द्वारा खुलेआम पैसे बांटे जाने और बड़े पैमाने पर पूर्वांचली व दलित वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाने का समर्थन करता है?
वहीं, भाजपा ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि मोहन भागवत को पत्र लिख राजनीतिक चाल चलने के बजाय उन्हें आरएसएस से सेवा भावना सीखनी चाहिए। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि संघ प्रमुख को लिखी केजरीवाल की चिट्ठी मीडिया का ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा, ‘संघ से सीखिए। पत्र मत लिखिए। आरएसएस से संबद्ध सेवा भारती देश का सबसे बड़ा संगठन है, जो झुग्गियों में रहने वाले दलितों सहित अन्य लोगों के कल्याण के लिए काम करता है।’