अम्बाला, 21 मार्च (हप्र)ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब उप चुनाव को लेकर की जा रही बयानबाजी पर तंज कसा कि जहां-जहां पैर पड़े संतन के वहीं-वहीं बंटाधार। आज अपने छावनी निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए विज ने कहा कि केजरीवाल का दिल्ली में बंटाधार हो चुका है और अब पंजाब का बंटाधार करने के लिए केजरीवाल पंजाब में विराजमान हो गए हैं। उन्हें नहीं लगता कि भगवंत मान की सरकार पंजाब में ज्यादा दिन रह पाएगी। विधानसभा में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से हुई तीखी नोंकझोंक पर उन्हाेंने कहा कि हुड्डा बिना आधार के मुद्दे उठाते हैं, पढ़कर नहीं आते, लेकिन उन्हें जवाब तो देना पड़ेगा। हुड्डा डेमोक्रेसी की प्रथा में विश्वास नहीं रखते। जब हम विपक्ष में थे तो वह किसी को बोलने नहीं देते थे और उठा-उठा कर सदस्यों को बाहर फेंकते थे। हुड्डा में तानाशाही प्रवृत्ति है और जिस भी व्यक्ति में तानाशाही प्रवृत्ति हो, उसका प्रजातंत्र के मंदिर, विधानसभा में क्या काम है। इस मंदिर में सबको बोलने का और अपनी बात रखने का अधिकार होता है। यह कह देना कि मैं बोलने नहीं दूंगा ये पार्लियामेंट्री भाषा नहीं है। विज ने कांग्रेस द्वारा अब तक हरियाणा में विपक्ष का नेता न चुने जाने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी कि ये कांग्रेस के शीश नेतृत्व पर प्रश्न चिन्ह है कि वह फैसला लेने में सक्षम नहीं है।