केएमएफ के खिलाड़ियों ने दिखाया दम, जीते तीन पदक
यमुनानगर, 20 दिसंबर (हप्र)
पिछले सप्ताह दिल्ली के प्रह्लादपुर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कर्णम मल्लेश्वरी फाउंडेशन (केएमएफ) के एथलीटों ने अपनी अनूठी छाप छोड़ी है। ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन के ड्रीम स्टार्स ‘वेटलिफ्टिंग प्रोग्राम’ के सहयोग से आयोजित प्रतियोगिता में यमुनानगर का प्रतिनिधित्व करते हुए पांच एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया और तीन ने भारोत्तोलन प्रतियोगिता में विभिन्न भार श्रेणियों में पदक जीते। यमुनानगर के भूपेश ने 61 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी तरह 59 किलोग्राम वर्ग में भावना गोगोई ने रजत पदक हासिल किया। 71 किलोग्राम वर्क में सलोनी ने स्वर्ण पदक जीता। 73 किलोग्राम वर्ग में एथलीट साहिल और 49 किलोग्राम वर्ग में राधिका ने सराहनीय प्रदर्शन किया। केएमएफ भारोत्तोलन कोच अजय त्यागी ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने कहा कि कर्णम मल्लेश्वरी फाउंडेशन जमीनी स्तर पर भारोत्तोलन प्रतिभाओं को बढ़ावा देने में सहायक रहा है। केएमएफ के प्रबंध निदेशक राजेश त्यागी के निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन ने भी इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. कर्णम मल्लेश्वरी और राजेश त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हमारे एथलीटों की सफलता भविष्य के चैंपियन बनाने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।