For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना करवाने के फैसले से पंजाबी समाज में खुशी की लहर

04:31 AM May 02, 2025 IST
केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना करवाने के फैसले से पंजाबी समाज में खुशी की लहर
सुरेश अरोड़ा। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 1 मई (हप्र)
Advertisement

केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना करवाने के ऐतिहासिक फैसले का समस्त पंजाबी खत्री सभा ने स्वागत किया है और पदाधिकारियों ने इस निर्णय काे सामाजिक न्याय और बराबरी की दिशा में अहम कदम बताया है। सभा के राष्ट्रीय विस्तारक सुरेश अरोड़ा ने कहा कि जातिगत जनगणना की मांग को लेकर सभा लंबे समय से संघर्षरत थी और राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वदानंद आर्य के नेतृत्व में विभिन्न माध्यमों से सरकार तक कई बार अपनी बात भी पहुंचा चुकी थी।

यही नहीं इस कार्य के लिए संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल वौहरा ने 5 हजार लोगों के पास जाकर हस्ताक्षर करवाकर प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे थे। अब सरकार ने जातिगत जनगणना करवाए जाने का फैसला लिया है, जो कि समस्त पंजाबी खत्री सभा के संघर्ष की जीत है। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना से उन्हे पंजाबी समाज की सच्ची सामाजिक स्थिति का आंकलन करने में मदद मिलेगी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पंजाबी समाज में जनसंख्या देश भर में काफी तादात में है। ऐसे में जातिगत जनगणना होने के बाद समाज को अपनी असली ताकत संख्या बल का पता लग पाएगा, इससे सरकार भी पंजाबी समाज के हित में जनकल्याकारी योजनाएं लागू करने के लिए बाध्य होगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement