केंद्र, राज्य सरकार फरीदाबाद के विकास के लिए प्रतिबद्ध : कृष्ण पाल गुर्जर
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अनंगपुर गांव के वासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दी और इस अवसर पर कहा कि पिछले 10 साल में जो अभूतपूर्व विकास जिला में हुआ है, वह सभी के सामने है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने सबका साथ, सबका विकास की नीति को पूरी तरह से अपनाया है, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास और सरकारी सेवाओं के लाभ पहुंचाना है। मौजूदा सरकार का मानना है कि जब तक हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिलता, तब तक जनहित का ध्येय अधूरा रहेगा।
बडख़ल विधायक धनेश अदलक्खा ने अनंगपुर गांव के सरदारी और ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि गांव के विकास के लिए जल्द ही नए टेंडर जारी किए जाएंगे। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि मौजूदा सरकार की प्राथमिकता गांवों का समग्र विकास है और इसके लिए वह हर संभव कदम उठाएंगे।
इस अवसर पर पार्षद वीरेंद्र भड़ाना, गांव के सरपंच, पंचायत सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।