केंद्र और राज्य सरकार की मिलीभगत से पंजाब के हितों पर हमला : शिअद
पंजाब के पानी का मामला
मोहाली, 1 मई (निस)
पंजाब के पानी को लेकर राजनीतिक स्तर पर चल रही साज़िशों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल ने मोहाली के मुख्य सेवक परविंदर सिंह सोहाणा ने केंद्र की भाजपा सरकार और पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों सरकारें मिलकर पंजाब को बंजर और जलविहीन बनाने की योजना पर काम कर रही हैं।
सोहाणा ने कहा कि भाजपा की लालसा सिर्फ पंजाब पर कब्ज़ा करने की है। वे पंजाबियों के सब्र की परीक्षा ले रहे हैं। वहीं, पंजाब सरकार भी भाजपा से अंदरूनी मिलीभगत करके इस साज़िश में शामिल हो चुकी हैं।
उन्होंने हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पंजाब दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमें लगा था कि वे कोई बड़ा बदलाव लेकर आए हैं, लेकिन वास्तव में वे पंजाब के पानी पर डाका मारने के उद्देश्य से आए थे। यह पंजाब की खेती और जीवनरेखा पर सीधा हमला है।
सोहाणा ने स्पष्ट किया कि पंजाब के पास कोई अतिरिक्त पानी नहीं है। अगर पंजाब का पानी बाहर गया, तो यह धरती बंजर हो जाएगी और हमारी खेती खत्म हो जाएगी।