For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

केंद्रीय मंत्री से मिले भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के सदस्य

04:30 AM Mar 09, 2025 IST
केंद्रीय मंत्री से मिले भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के सदस्य
नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करते भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 8 मार्च (हप्र)
भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व मे मुलाकात की। इस अवसर पर महासंघ ने केंद्रीय मंत्री को 12 और 13 अप्रैल को हैदराबाद में होने वाले भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के 7वें त्रैवार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन मे बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने का आग्रह किया।

Advertisement

साथ ही महासंघ के अखिल भारतीय महामंत्री रविशंकर अल्लूरी ने देशभर के प्राइवेट ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिए एक मांगपत्र भी केंद्रीय मंत्री को सौंपा। इस पर केंद्रीय मंत्री ने उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर योगेश शर्मा ने कहा कि महासंघ के अखिल भारतीय अधिवेशन में जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक, देश के सभी प्रदेशों के कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस अवसर पर योगेश शर्मा ने नितिन गडकरी को आभार बुके और शॉल भेंट किया।

इस मौके पर वरिष्ठ नेता कल्लोल भट्टाचार्य, महासंघ के अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा, यंदी हबीब, श्रीधर रेड्डी, कंडी श्रीनिवास, कोंकटी श्रीनिवाश एवं शिवकुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement