मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने प्रतापगढ़ फार्म का किया दौरा

05:00 AM Mar 08, 2025 IST
झज्जर में प्रतापगढ़ फार्म हाउस में गऊओं को गुड़ खिलाते केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल। - हप्र

झज्जर, 7 मार्च (हप्र)

Advertisement

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार को अचानक झज्जर पहुंचे। चरखी दादरी में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निधन पर शोक व्यक्त करने के बाद खट्टर ने एकाएक अपने काफिले का रुख झज्जर की ओर किया और सीधे यहां के प्रतापगढ़ फार्म पहुंचे। यहां मनोहर लाल ने कहा कि प्रतापगढ़ फार्म हरियाणवी संस्कृति से रूबरू कराने का सराहनीय प्रयास है। प्रतापगढ़ फार्म हाउस में एक ही स्थान पर हरियाणवी संस्कृति का सबसे बड़ा चित्र देखने को मिलता है। बता दें कि यह वही प्रतापगढ़ है, जहां 2023 में हुए जी20 शिखर सम्मेलन में विभिन्न देशों से आए मेहमानों ने यहां पहुंचकर हरियाणवी संस्कृति की छटा को देखा था और पारंपरिक व्यंजनों का भी आनंद लिया था। इससे पूर्व तत्कालीन सीएम रहे मनोहरलाल खट्टर ने भी इस तैयारी के लिए प्रतापगढ़ का दौरा किया था। शुक्रवार को प्रतापगढ़ पहुंचे मनोहरलाल ने कहा कि जी20 कार्यक्रम के दौरान उन्हें प्रतापगढ़ के व्यंजन और यहां की कलात्मकता बेहद पसंद आई थी और उसी का फिर से लुत्फ उठाने के लिए वह यहां दोबारा पहुंचे हैं। मनोहरलाल ने प्रतापगढ़ में बनी भव्य गौशाला का भी निरीक्षण किया और यहां गौवंश को चारा और गुड़ खिलाया। प्रतापगढ़ में केंद्रीय मंत्री के साथ डीसी प्रदीप दहिया, प्रतापगढ़ के मैनेजर सुभाष सिंह, पीयूष फोगाट व आदित्य मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news