केंद्रीय गृहमंत्री के बयान को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन
04:58 AM Dec 24, 2024 IST
झज्जर, 23 दिसंबर (हप्र)देश के संविधान रचयिता भीमराव राव अंबेडकर पर राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अपमानित करने वाले बयान पर जिला कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के चेयरमैन एडवोकेट विजेंद्र सिंह रंगा के नेतृत्व में सोमवार को डीसी प्रदीप दहिया के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की गई कि या तो गृह मंत्री देश कि जनता से माफी मांगें या फिर अपने पद से त्यागपत्र दें। रंगा ने कहा कि गृहमंत्री के अपमानजनक बयान से देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर दलितों, पिछड़ों, आदिवासी, अल्पसंख्यकों और महिलाओं आदि के लिए भगवान तुल्य हैं। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के बयान से आरएसएस और भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता साफ साफ झलकती है। इस मौके पर जिला एसोसिएशन के एडवोकेट मुनेश यादव, एडवोकेट भारत भूषण यादव, रवींद्र बहु झोलरी, एडवोकेट रवि इंदौरा, प्रदीप दलाल एडवोकेट, सोमबीर एडवोकेट, संदीप पुनिया एडवोकेट, विक्रांत एडवोकेट, विक्रम एडवोकेट, लक्की एडवोकेट, सोनू मुंशी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement