मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मिले सांसद मनीष तिवारी

04:30 AM Mar 05, 2025 IST
चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू से मुलाकात करते हुए।- हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 4 मार्च (हप्र) : चंडीगढ़ के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू से मुलाकात कर शहीद-ए-आजम भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों के लिए 'प्वाइंट ऑफ कॉल' (पीओसी) के रूप में मान्यता देने की मांग की है।
मनीष तिवारी ने कहा है कि मोहाली स्थित चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जिसे अब शहीद-ए-आजम भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहा जाता है, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश राज्यों को सेवाएं प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इन तीनों राज्यों से बड़ी संख्या में लोग काम के साथ-साथ पर्यटन के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय यात्राएं करते हैं।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दुर्भाग्य से शहीद-ए-आजम भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइनों के लिए ‘प्वाइंट ऑफ कॉल’ (पीओसी) के रूप में मान्यता नहीं दी गई है, इसलिए यह ‘द्विपक्षीय प्रस्ताव सूची’ में नहीं है, जो कि विदेशी एयरलाइनों के लिए शहीद-ए-आजम भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से अंदर-बाहर उड़ान भरने के लिए पहली शर्त है।
तिवारी ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि यदि शहीद-ए-आजम भगत सिंह चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को भारत के 18 हवाई अड्डों की सूची में प्वाइंट ऑफ कॉल (पीओसी) के रूप में शामिल किया जाना चाहिए। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे पीओसी में शामिल हैं और इन्हें एयरलाइनों के लिए 'द्विपक्षीय प्रस्ताव सूची' में शामिल किया गया है।

Advertisement

Advertisement