केंचुआ खाद प्लांट लगाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी
कई किसानों ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत
ढाई साल में पैसे डबल करने का किया था वादा
यमुनानगर, 13 मई (हप्र)
यमुनानगर में केंचुआ खाद बनाने वाली नेचर एग्रो फार्मिंग कंपनी द्वारा किसानों से केंचुआ खाद प्लांट लगाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मंगलवार को इस संबंध में यमुनानगर जिला सचिवालय में कई किसानों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर मामले में कार्रवाई की मांग की।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि कंपनी द्वारा 1000 से अधिक किसानों के साथ एग्रीमेंट किया गया कि उनकी जमीन पर केंचुआ खाद प्लांट लगाया जाएगा। इस प्लांट को लगाने के लिए मटेरियल कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा और 3 महीने बाद खाद तैयार होने पर उसे कंपनी वहां से उठाकर सेल करेगी। इस तरह से किसानों को लगातार आय होगी और यह आय अढ़ाई वर्ष में डबल हो जाएगी। इसके लिए किसानों ने कंपनी से एग्रीमेंट किया। इसके बदले 2 लाख से लेकर 40 लाख रुपए तक केंचुआ खाद प्लांट लगाने के लिए दिए गए। किसानों द्वारा पैसे वापस मांगने पर कंपनी ने अपना कार्यालय बंद कर दिया। कंपनी प्रबंधकों के फोन भी स्विच ऑफ हो गए। इसके बाद परेशान किसानों ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई।
इस विषय में किसानों का कहना है कि उनकी जमीन पर प्लांट नहीं लगाया गया। उन्होंने अपनी जमीन भी प्लांट लगाने के लिए खाली कर दी और ना ही कंपनी पैसे वापस कर रही है। कंपनी के पास करोड़ों रुपए जमा हो चुका है और कंपनी के प्रबंधक फरार हैं।