For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

केंचुआ खाद प्लांट लगाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी

04:30 AM May 14, 2025 IST
केंचुआ खाद प्लांट लगाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी
यमुनानगर के जिला सचिवालय में पत्रकारों को आपबीती बताते किसान। -हप्र
Advertisement

कई किसानों ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत

ढाई साल में पैसे डबल करने का किया था वादा

यमुनानगर, 13 मई (हप्र)

Advertisement

यमुनानगर में केंचुआ खाद बनाने वाली नेचर एग्रो फार्मिंग कंपनी द्वारा किसानों से केंचुआ खाद प्लांट लगाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मंगलवार को इस संबंध में यमुनानगर जिला सचिवालय में कई किसानों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर मामले में कार्रवाई की मांग की।

शिकायतकर्ताओं ने बताया कि कंपनी द्वारा 1000 से अधिक किसानों के साथ एग्रीमेंट किया गया कि उनकी जमीन पर केंचुआ खाद प्लांट लगाया जाएगा। इस प्लांट को लगाने के लिए मटेरियल कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा और 3 महीने बाद खाद तैयार होने पर उसे कंपनी वहां से उठाकर सेल करेगी। इस तरह से किसानों को लगातार आय होगी और यह आय अढ़ाई वर्ष में डबल हो जाएगी। इसके लिए किसानों ने कंपनी से एग्रीमेंट किया। इसके बदले 2 लाख से लेकर 40 लाख रुपए तक केंचुआ खाद प्लांट लगाने के लिए दिए गए। किसानों द्वारा पैसे वापस मांगने पर कंपनी ने अपना कार्यालय बंद कर दिया। कंपनी प्रबंधकों के फोन भी स्विच ऑफ हो गए। इसके बाद परेशान किसानों ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई।

Advertisement

इस विषय में किसानों का कहना है कि उनकी जमीन पर प्लांट नहीं लगाया गया। उन्होंने अपनी जमीन भी प्लांट लगाने के लिए खाली कर दी और ना ही कंपनी पैसे वापस कर रही है। कंपनी के पास करोड़ों रुपए जमा हो चुका है और कंपनी के प्रबंधक फरार हैं।

Advertisement
Advertisement