राजपुरा, 1 मार्च (निस)पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी और पटेल मेमोरियल नेशनल कॉलेज ने मिलकर कॅरियर मार्गदर्शन और रोजगार पर तीन दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में 172 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम पी.आई.बी.एम पुणे के सहयोग से हुआ।कार्यशाला के पहले दिन भाषा कौशल, दूसरे दिन नया कारोबार शुरू करने की तकनीक और तीसरे दिन तर्क तकनीक पर चर्चा की गई। विद्यार्थियों ने नौकरी की तैयारी और आवश्यक कौशल पर सवाल पूछे। कार्यशाला का नेतृत्व प्रो. संदीप कुमार, श्रीमती मंजू बाला और श्री रोहित पाहुजा ने किया। प्रो. संदीप कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य रोजगार क्षमता में सुधार लाना है। कार्यशाला को तीन दिनों तक सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। इस दौरान कॉलेज के कई शिक्षक भी उपस्थित थे।