For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कृषि महाविद्यालय कौल में वीएलडीए कोर्स की मांग

05:43 AM Feb 10, 2025 IST
कृषि महाविद्यालय कौल में वीएलडीए कोर्स की मांग
कैथल के कौल कृषि महाविद्यालय में वीएलडीए कोर्स की मांग करते ग्रामीण।-हप्र
Advertisement

कैथल, 9 फरवरी (हप्र)
चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि महाविद्यालय कौल में ग्रामीणों ने वीएलडीए के कोर्स की मांग की है। ग्रामीण प्रवीण कुमार, ईश्मा, जगदीश, सुभाष चंद, राजेंद्र, ने बताया कि कृषि महाविद्यालय कौल में पिछले काफी दिनों से ग्रामीणों द्वारा वीएलडीए कोर्स की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक उनकी इस मांग की ओर कृषि विश्वविद्यालय की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि कृषि महाविद्यालय कौल लगभग 200 एकड़ में फैला हुआ है। जहां लड़के तथा लड़कियों के होस्टल से लेकर तमाम अन्य प्रकार की सुभी सुविधाएं हैं। यहां तक कि महाविद्यालय में पशुओं की डेरी भी बनी हुई है। उत्तरी हरियाणा के छात्रों को वीएलडीए का कोर्स करने के लिए हिसार जाना पड़ता है।

Advertisement

ग्रामीणों का कहना है कि अगर कृषि महाविद्यालय कौल में वीएलडीए का कोर्स आरंभ कर दिया जाए तो इलाके के हजारों पशु पालकों को भी इसका फायदा होगा। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि कृषि महाविद्यालय कौल में नये शैक्षणिक सत्र में वीएलडीए का कोर्स शुरू किया जाए। इस बारे में कृषि महाविद्यालय कौल के प्रिंसिपल ओपी चौधरी का कहना है कि इसके लिए कृषि महाविद्यालय अधिकृत नहीं है। हिसार में लाला लाजपतराय वेटरनरी विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र का मामला है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement