मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कृषि मंत्री ने रादौर बस अड्डे का किया औचक निरीक्षण

05:31 AM Jan 12, 2025 IST
रादौर में रोडवेज विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते कृषि मंत्री राणा। -निस

रादौर, 11 जनवरी (निस)

Advertisement

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने रादौर बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया और संबंधित हरियाणा रोडवेज के संस्थान प्रबंधक संदीप कुमार को बस अड्डे में साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बस अड्डे में सभी सवारियों को सभी प्रकार की उपयुक्त सुविधाएं मिलें, यहां पर साफ-सफाई हो, पीने का पानी मिले ताकि लोग यहां से किसी प्रकार से बीमारियां न लेकर जा सकें।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने बस अड्डा इंचार्ज रादौर को निर्देश देते हुए कहा कि रादौर बस अड्डा सफाई व्यवस्था में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर आना चाहिए। इस पर अधिकारियों ने उन्हें पूरा आश्वासन दिया कि रादौर बस अड्डा सफाई व्यवस्था में प्रदेश में पहले स्थान पर आएगा, इसके लिए वह पूरा प्रयास करेंगे।

Advertisement

इस अवसर पर हरियाणा रोडवेज संस्थान प्रबंधक संदीप कुमार, बस अड्डा इंचार्ज रादौर सुनील कुमार, स्टेनो संदीप काम्बोज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement