कृषि मंत्री ने किया किन्नू प्लांट, फल उत्कृष्टता केंद्र का दौरा
डबवाली, 8 जनवरी (निस)
हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा 24 अधिसूचित फसलों की एमएसपी पर खरीद का निर्णय देशभर में सर्वाधिक है। इससे प्रदेश के किसान आर्थिक रूप से सशक्त हुए हैं। कैबिनेट मंत्री राणा ने बुधवार को गांव अबूबशहर में किन्नू वैक्सीन प्लांट व मांगेआना के फल उत्कृष्टता केंद्र का निरीक्षण किया व प्रगतिशील किसानों से बातचीत की।
किन्नू वैक्सीन प्लांट में उन्होंने किन्नू की छंटाई, ग्रेडिंग, कोल्ड रूम एवं स्टेजिंग इकाई, प्री कूलिंग इकाई, कोल्ड स्टोरेज, ट्रांसपोर्ट व अन्य सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने किसान हित में अनेक प्रभावी कदम उठाए हैं, जिनका सीधा लाभ हरियाणा के किसानों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) बनाने की पहल से किसानों को बाजार में बेहतर मूल्य प्राप्त हो रहा है।
इस मौके पर उपायुक्त शांतनु शर्मा, डबवाली के एसडीएम डबवाली अर्पित संगल, डबवाली से भाजपा प्रत्याशी रहे बलदेव सिंह मांगेआना, प्रिंस बिश्नोई व अन्य कृषि, उद्यान व मत्स्य अधिकारी व प्रगतिशील किसान मौजूद थे।