कृषि मंत्री को भेजा एक करोड़ की मानहानि का लीगल नोटिस
चरखी दादरी, 16 अप्रैल (हप्र)
कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान कृषि मंत्री के व्यवहार से वकील संजीव तक्षक ने मंत्री के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर ली है। वकील ने कृषि मंत्री को एक करोड़ के मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है, वहीं पीएमओ कार्यालय में भी शिकायत भेजी है। वकील संजीव तक्षक ने कहा है कि मंत्री ने उसका अपमान किया है और आने वाले दिनों में मामले को लेकर दादरी शहर में मंत्री के खिलाफ रोष प्रदर्शन भी देखने को मिल सकते हैं। बता दे कि चरखी दादरी में मंगलवार को जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा पहुंचे थे। इस दौरान ओवरलोडिंग का परिवाद लेकर पहुंचे शिकायतकर्ता वकील संजीव तक्षक ने अवैध खनन की बात रखी। इस पर मंत्री ने शिकायतकर्ता को बाहर निकलवा दिया गया। जिसके बाद से शिकायतकर्ता में रोष है और उसने कोर्ट जाने की बात कही है। वकील संजीव तक्षक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसने मंत्री श्याम सिंह राणा को एक करोड़ का मानहानि लीगल नोटिस भेजा है। वहीं पीएमओ कार्यालय के अलावा विधानसभा अध्यक्ष व हरियाणा सरकार को भी शिकाायत भेजी है।