मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कूड़ा उठान बंद होने से कई जगह लगे कचरे के ढेर : दीपेंद्र हुड्डा

04:15 AM Jul 13, 2025 IST
दीपेंद्र हुड्डा

 

Advertisement

रोहतक, 12 जुलाई (निस)
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कूड़ा उठान कार्य बंद होने से शहर में कई जगह कचरे के ढेर लग गए हैं लेकिन सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है। लोग साफ सफाई न होने के कारण नारकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं। साफ सफाई न होने के कारण शहर भर में नाले जाम है और सीवरेज जाम हो चुके है। शनिवार को एक बयान में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आरोप लगाया कि डोर-टू डोर कचरा कलेक्शन मॉनिटरिंग के लिए रियम टाइम ट्रैकिंग पोर्टल व मोबाइल एप के तमाम सरकारी दावे फेल साबित हो चुके है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को साफ-सफाई की बुनियादी सुविधा तक नहीं दे पा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 6 नगर निगमों, 12 नगर परिषदों और 27 नगर पालिकाओं में कचरा उठाने व सफाई करने वाली कंपनी के टेंडर खत्म होने के बाद भी सरकार ने नये टेंडर ही नहीं किये और न कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई। साथ ही रोहतक समेत प्रदेश के 45 शहरों में कचरा उठान कार्य बंद पड़ा है, जिसके चलते कूडे के ढेर लगे हुए है और बीमारियां फैलने के आसार है। सफाई व्यवस्था बदहाल होने के कारण स्वच्छता सर्वेक्षण में रैंकिंग भी लगातार गिरती जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का प्रदेश के जनता के हितो से कोई सरोकार नहीं है और इसी के चलते लोग सरकार से पूरी तरह से परेशान है। उन्होंने प्रदेश सरकार से सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की मांग की।

Advertisement
Advertisement