कुसुम भट्ट ने मांगे वोट, चुनाव कार्यालय के उद्घाटन का दिया न्योता
पानीपत, 28 फरवरी(वाप्र)
पानीपत में नगर निगम चुनाव को लेकर वार्ड-26 की प्रत्याशी कुसुम भट्ट वार्ड प्रभारी सुनीता गोयल, मोना शर्मा, सरोज, पुष्पा पासी की महिला टोली ने बाबरपुर मंडी में घर घर जाकर भाजपा का कमल खिलाने के लिए वोट मांगे। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अतर सिंह प्रजापत ने भी इन चुनाव में मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी व पार्षद पद प्रत्याशी कुसुम भट्ट को जिताने की अपील को
वार्ड-26 की महिला प्रत्याशी कुसुम भट्ट ने कहा कि आज देश प्रदेश भाजपा की लहर चल रही है अब जनता ट्रिपल इंजन की सरकार कर महत्व को समझने लगी है। इसका ताजा उदाहरण दिल्ली प्रदेश में भारी बहुमत के साथ हरियाणा की बेटी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा की सरकार का गठन होना है।
कुसुम भट्ट ने लोगो को शनिवार पहली मार्च को उनके चुनावी कार्यालय के होने वाले उद्घाटन सामरोह का न्योता भी दिया। कुसुम भट्ट ने कहा कि उदघाटन शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा करेंगे।
वार्ड प्रभारी सुनीता गोयल ने कहा कि नगर निगम पानीपत का चुनाव 9 मार्च को होगा। इसके लिए जिला भाजपा संगठन की ओर से इन चुनाव के लिए सभी कमेटियों का गठन कर दिया गया है।