For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कुलविंदर ढकाला सरपंच एसोसिएशन के प्रधान घोषित

05:58 AM Jun 17, 2025 IST
कुलविंदर ढकाला सरपंच एसोसिएशन के प्रधान घोषित
शाहाबाद में सरपंचों की बैठक के दौरान कुलविंदर ढकाला व अन्य।-निस
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 16 जून (निस)
शाहाबाद ब्लॉक की सरपंच एसोसिएशन ने गांव ढकाला के सरपंच प्रतिनिधि कुलविंदर ढकाला को कथित तौर पर एसोसिएशन का प्रधान घोषित कर दिया। यह घोषणा कुलविंदर ढकाला के निजी कार्यालय पर आयोजित एक बैठक के दौरान की गई। कथित बैठक पर तमाम जानकारी साझा करते हुए स्वयं कुलविंदर ढकाला ने बताया कि बैठक में ब्लॉक के 41 सरपंचों ने भाग लिया और 8 अन्य सरपंचों ने फ़ोन पर अपना समर्थन देकर उन्हें सर्वसम्मति से प्रधान चुना। उन्होंने बताया कि बैठक में भाजपा नेता सुभाष कलसाना की भी उपस्थिति रही। स्वयं सुभाष कलसाना ने भी उन्हें फूलों का हार पहनाकर शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

कुलविंदर ढकाला ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, वह मेरे लिए गर्व और सेवा का अवसर है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि ब्लॉक के प्रत्येक गांव, प्रत्येक पंचायत की आवाज बनकर काम करूंगा।

कुलविंदर ढकाला के अनुसार बैठक में सतीश संभालखी, सचिन तंगौर, अंकित कठवा, गुरबख्श सिंह सुलखनी, नरेंद्र पाडलु, सतनाम ढंगाली, कृष्ण अहमदपुर, रिकू कतलाहरी, मिंटू रामनगर, राकेश झरौली, विनोद मुगलमाजरा, सुखबीर कलसानी, साहब सिंह जैनपुर, अरविंदर सिंह, सुखवंत सिंह गौरीपुर और रामपाल राणा सहित ब्लॉक के अनेक सरपंच उपस्थित रहे।

Advertisement

हालांकि, सरपंच एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सुखदीप मोहड़ी ने कुलविंदर ढकाला के कथित तौर पर इस पद पर चुने जाने पर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने इस चयन प्रक्रिया को अवैध और एसोसिएशन के नियमों के खिलाफ बताया। सुखदीप मोहड़ी ने आरोप लगाया कि यह बैठक एसोसिएशन की अधिकृत बैठक नहीं थी।

Advertisement
Advertisement