मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुलदीप बिश्नोई ने किए नलवा हलके में शिलान्यास और उद्घाटन

04:05 AM Jul 13, 2025 IST
नलवा हलकों के विकास कार्यों का शिलान्यास करते कुलदीप बिश्नोई। -हप्र
हिसार, 12 जुलाई (हप्र)

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में हमने वादा किया था कि भाई रणधीर पनिहार के चुनाव जीतने और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर नलवा में विकास में कोई कमी नहीं आने देगी। हलके के सभी गांवों में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं।

कुलदीप शनिवार को विधायक रणधीर पनिहार के साथ नलवा हलके में विभिन्न विकास कार्यों का शिलायन्स और उदघाटन कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकारी बहुत खुशी हुई कि विधानसभा चुनाव में एक वर्ष का भी समय नहीं हुआ है और नलवा में विकास कार्यों की झड़ी लगी है।

Advertisement

हलके के गांवों में चौपाल, शैड, खाल निर्माण से लेकर बिजली कनैक्शन से लेकर हर तरह के विकास कार्य प्रगति पर है। करीब 200 करोड़ रूपए के सामूहिक काम इस वक्त नलवा हलके में चल रहे हैं। आने वाले समय में इसमें और तेजी आएगी। रणधीर पनिहार नलवा हलके के विकास कार्यों में अनथक लगे रहते हैं। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर और नलवा हमारा परिवार है। इस दौरान गांवों में विधायक रणधीर पनिहार ने गांवों में विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news