मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुरुक्षेत्र सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की कृषक महिला सीट पर निशा देवी डायरेक्टर निर्वाचित

05:52 AM Jun 16, 2025 IST
कुरुक्षेत्र सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लि. कुरुक्षेत्र की नवनिर्वाचित निदेशक निशा देवी का स्वागत करते गणमान्य लोग। -हप्र

बाबैन, 15 जून (निस)
कुरुक्षेत्र सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लि. कुरुक्षेत्र के निदेशक मंडल के चुनाव में जोन नंबर 3 से कृषक महिला श्रेणी की सीट पर निशा देवी पत्नी बृजमोहन सैनी फालसंडा ने शानदार जीत दर्ज की है। इस पद के लिए चुनाव में कुल 12 वोटों में से निशा देवी को 8 व पुष्पा देवी को 4 वोट मिले। निशा देवी को डायरेक्टर निर्वाचित घोषित किया गया है। जोन नंबर 3 की सीट विशेष रूप से कृषक महिलाओं के लिए आरक्षित थी।

Advertisement

इस अवसर पर बृजमोहन सैनी, रीना देवी, कौशल सैनी, सुखश्याम धनानी, गुरमीत कलाल माजरा, रामकरण महुवाखेड़ी, श्याम सैनी ने निशा देवी की जीत पर खुशी जताते हुए इसे किसान महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।

बैंक प्रबंधक धर्मवीर, राकेश कुमार की ओर से भी शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के लिए सभी उम्मीदवारों और मतदाताओं का धन्यवाद व्यक्त किया गया। इस अवसर पर अंग्रेज बाबैन, रविन्द्र मंगौली, विनोद सैनी, राकेश सैनी, शेर सिंह, सुशील कुमार, मनीष टाटकी के अलावा अनेक लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement