कुरुक्षेत्र, 2 मई (हप्र)कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने शुक्रवार को समाज कार्य विभाग में सहायक प्रोफेसर (अनुबंध) डॉ. कृष्ण कुमार के उपचार के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों, छात्रों, शोधार्थियों और अन्य लोगों से प्राप्त अनुदान के रूप में 3 लाख 80 हजार रुपये की राशि का चेक डॉ. कृष्ण कुमार के बड़े भाई मनोज कुमार को सौंपा। इस पहल के लिए प्रशंसा करते हुए कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने डॉ. कृष्ण कुमार के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।सोशल वर्क विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. वनिता ढींगरा ने बताया कि विभाग के अनुबंधित शिक्षक डॉ. कृष्ण कुमार 9 अप्रैल, 2025 से ब्रेन हेमरेज के उपचार के लिए आईसीयू में भर्ती हैं। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पॉल, प्रो. रमेश भारद्वाज, डॉ. बलिंदर सिंह, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. पुरुषोत्तम, कुलपति के ओएसडी पवन रोहिला, निधि सैनी आदि मौजूद थे।