मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुरुक्षेत्र पांचाल धर्मशाला पूरे समाज की संपत्ति : खरींडवा

05:30 AM Apr 14, 2025 IST
बाबैन में पांचाल समाज की बैठक में मौजूद श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा व अन्य पांचाल समाज के लोग। -निस

बाबैन, 13 अप्रैल (निस)
पांचाल समाज की तरक्की एवं पांचाल धर्मशाला कुरुक्षेत्र के विकास को और भी ज्यादा गति प्रदान करने के लिए पांचाल समाज की एक बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में समाज के उत्थान के लिए व समाज के और भी अनेक कार्यों बारे विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पांचाल समाज के अनेक गणमान्य लोगों ने व सभा के सभी सदस्य ने भाग लिया। इस बैठक की अध्यक्षता श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने की।

Advertisement

साहब सिंह खरींडवा ने समाज के लोगों से अपील की है कि वे पांचाल धर्मशाला कुरुक्षेत्र के विकास के लिए आगे आएं ताकि धर्मशाला का और भी ज्यादा विकास हो सके। साहब सिंह खरींडवा ने बाबैन में कहा है कि कुरुक्षेत्र पांचाल धर्मशाला पूरे समाज की संपत्ति है। धर्मशाला के विकास के लिए समाज के लोग आगे आकर बढ़कर अपना योगदान दें ताकि आने वाली पीढ़ियां इस योगदान को याद रखें।

उन्होंने कहा है कि समाज का अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता समाज के विकास के लिए पूरे समाज की जरूरत होती है।

Advertisement

Advertisement