कुरुक्षेत्र, 22 जनवरी (हप्र) पुलिस महानिदेशक हरियाणा पंचकूला के निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने पुलिस लाईन कुरुक्षेत्र में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अपराध गोष्टी का आयोजन कर अपराध और अपराधियों को अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को सभी पर्वेक्षण अधिकारियों व थाना प्रभारियों को पूरी लग्न से कर्तव्य निर्वहन करने व आमजन को शांतिपूर्ण माहौल देने के लिए प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर संवेदनशील, हथियारों के साथ, सामाज विरोधी, नशे से सम्बन्धित या गैंगस्टर से सम्बन्धित पोस्ट डालने वाले तथा ऐसी पोस्टों पर कमेंट करने वाले युवाओं पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर जिला पुलिस द्वारा निगरानी की जा रही है। ऐसे युवाओं के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी जो किसी भी सोशल मीडिया के प्लेट फार्म पर कोई संवेदनशील पोस्ट करता है या ऐसी किसी पोस्ट को लाइक, शेयर करता है। पुलिस अधीक्षक ने गोष्ठी में जिला के पर्यवेक्षण अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को आदेश देते हुए कहा कि जिला में अवैध रुप से विदेश भेजने वालों पर शिंकजा कसा जाए।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चोरी, आर्म्स एक्ट अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, एक्साइज एक्ट, छीनाझपटी व धोखाधड़ी जैसी घटनाओं के अपराधियों को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने सभी प्रबन्धक थाना को विशेष हिदायत दी कि नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाकर नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त आरोपियों के सख्त करवाई की जाए। वाणिज्य मामलों में शामिल नशा तस्करों की प्रॉपर्टी अटैच की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने पीसीआर और राइडर के साथ नाकाबंदी करके चैंकिंग अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा वाहनों को चैक करने, बिना नम्बर प्लेट वाहनों को इम्पाऊंड करने के आदेश दिये।