For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कुमारी सैलजा ने उठाई सिरसा, फतेहाबाद के एंट्री प्वाइंट दुरुस्त करने की मांग

05:22 AM Dec 15, 2024 IST
कुमारी सैलजा ने उठाई सिरसा  फतेहाबाद के एंट्री प्वाइंट दुरुस्त करने की मांग
कुमारी सैलजा
Advertisement

सिरसा, 14 दिसंबर (हप्र)
सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख कर सिरसा व फतेहाबाद के एंट्री प्वाइंट दुरुस्त करने की मांग की है। इसके साथ ही राजमार्ग पर 61 करोड़ की लागत से बनाये गए नाले की निष्पक्ष जांच कराने की भी मांग की गई है।
उन्होंने पत्र के माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हरियाणा के हिसार-सिरसा चार मार्गीय सड़क पर सिरसा व फतेहाबाद के एंट्री प्वाइंट पर लाइटों का प्रबंध करने और संकेतक लगाये जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि हिसार-सिरसा चार मार्गीय एनएच-10 पर फतेहाबाद नगर स्थित है। जब यात्री हिसार से फतेहाबाद और फतेहाबाद से सिरसा नगर में प्रवेश करते हैं तो इस मार्ग पर पहली बार आने वाले यात्रियों को खासकर रात में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन दोनों ही एंट्री प्वाइंटों पर लाइट का कोई प्रबंध नहीं है और न ही किसी प्रकार के संकेतक लगे हुए हैं। ऐसे में यात्री वाहन गलत दिशा में चले जाते हैं या सीधे हाईवे पर चढ़ जाते हैं। सिरसा में प्रवेश करने वाला यात्री वाहन डबवाली की ओर चला जाता है, इसी प्रकार फतेहाबाद वाले वाहन भी गलत दिशा में चले जाते हैं।
सांसद कुमारी सैलजा ने बताया कि हिसार से डबवाली के बीच मुख्य कस्बों व गांवों के पास करीब 41 किमी लंबा नाला दोनों तरफ बनाया गया है, जिस पर 61 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। नाले की स्लैब टूट जाने के कारण वह वर्तमान में अनुपयोगी है। साथ ही बारिश के पानी की निकासी के नाम पर जो करोड़ों रुपये बर्बाद कर दिए हैं, इसकी भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement