पिंजौर, 17 फरवरी (निस)पिंजौर ब्लॉक के गांव गोरखनाथ में कोठारी एंटरप्राइजेज नामक प्लास्टिक के स्क्रैप गोदाम में एक कुत्ता नवजात शिशु को मुंह में दबाकर घुसा आ रहा था। यहीं पर तैनात यादराम नामक शख्स ने पुलिस को बताया कि काले रंग का कुत्ता मेन रोड से गोदाम के अंदर आया। उसके मुंह में नवजात बच्चे का शव था । उन्होंने तुरंत कुत्ते को भगाया । कुत्ता शिशु को छोड़कर भाग गया । शिशु को चेक किया वह लड़का था जो लगभग 2 या 3 घंटे पहले ही पैदा हुआ था। उसकी पेट से नाल भी जुड़ी हुई थी। यादराम ने शिकायत देकर नवजात शिशु की मौत के जिम्मेवार लोगों की तलाश कर उन्हें सख्त कानूनी सजा दिलवाने की मांग की है। पुलिस ने अवैध लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे कार्यवाही शुरू कर दी है।