कुछ शरारती तत्व कृष्ण बेदी को बदनाम कर रहे : सिसला
06:00 AM Jun 23, 2025 IST
Advertisement
नरवाना, 22 जून (निस)
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने हमेशा एससी व डीएससी समाज के महापुरूषों डॉ. भीमराव अंबेडकर, भगवान वाल्मिकी, संत शिरोमणि रविदास एवं संत कबीर दास की जंयती प्रदेश स्तर पर मनाकर न केवल डीएससी समाज को उंचा उठाने का काम किया है, बल्कि इन महापुरूषों के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। आज मंत्री कृष्ण बेदी द्वारा सभी वर्गो के हितों के लिए कार्य करने के कारण विपक्षी लोगों को उनका उंचा उठता कद नहीं देखा जा रहा। यह बात अखिल वाल्मिकी महापंचायत के राष्ट्रीय महामंत्री चन्द्रप्रकाश बोस्ती ने हरियल रेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। इससे अखिल वाल्मिकी महापंचायत एवं डीएससी समाज के पदाधिकारियों वे कार्यकर्ताओं ने मीटिंग की। मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार सिसला, शक्ति राणा, जसविन्द्र बेदी, युवा प्रदेशाध्यक्ष आकाश सिरसवाल, भूपेन्द्र डीपी, विक्रम निसिंग, काला उचाना व अरूण चौहान मौजूद रहे। महामंत्री चन्द्रप्रकाश बोस्ती ने कहा कि मंत्री कृष्ण बेदी व सीएम नायब सैनी, पूर्व सीएम मनोहरलाल के प्रयासों से भगवान महर्षि वाल्मिकी, संत रविदास, संत कबीरदास के नाम से यूनिवर्सिटी बनाने का काम शुरू हुआ।
महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार सिसला ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा बेदी को बदनाम करने के लिए उनका पुतला फूंका गया, क्योंकि उन्होंने डॉ. बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की तुलना सीएम सैनी से की इसलिए बात का बवाल बनाया गया। उन्होंने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति किसी महापुरूष को प्रेरणा मानकर उनके कदमों पर चलकर समाज के हित में कार्य करता है तो हम भी उसकी तुलना उस महापुरूष से कर देते हैं। अखिल वाल्मिकी महापंचायत बेदी के साथ खड़ी है।
Advertisement
Advertisement