मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुछ कट्टर बेईमानों ने दिल्ली को ‘आप-दा’ में धकेल दिया : मोदी

05:00 AM Jan 04, 2025 IST
नयी दिल्ली में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवास योजना के लाभार्थी को नए फ्लैट आवंटित करते हुए। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी इस मौके पर मौजूद थे। -प्रेट्र
नयी दिल्ली, 3 जनवरी (एजेंसी)
Advertisement

दिल्ली की चुनावी जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखे वार किये। उन्होंने आप को दिल्ली के लिए ‘आपदा’ करार दिया। कहा कि अन्ना हजारे जी को सामने करके पिछले दस साल में कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी को ‘आप-दा’ में धकेल दिया है।

विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘शराब के ठेकों, बच्चों के स्कूल, गरीबों के इलाज, भर्तियों के नाम पर घोटाला... ये लोग आप-दा बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं। ये आप-दा वाले रहेंगे तो भविष्य में दिल्ली को और भी विकराल स्थिति की तरफ ले जाएंगे।’ अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली ने इस ‘आप-दा’ के खिलाफ युद्ध छेड़ा है और इससे छुटकारा पाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री ने कई बार ‘आप-दा को नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ के नारे लगाए और उन्हें इसमें लोगों का भी साथ मिला।

Advertisement

केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं भी कोई ‘शीश महल’ बना सकता था, लेकिन मेरा यही सपना था कि देशवासियों को पक्का घर मिले।

काम किया होता तो गाली देने की जरूर न पड़ती : केजरीवाल

प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणियों के जवाब में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा केवल व्यक्तिगत हमले करने में लिप्त है। उन्होंने कहा, ‘आज के अपने भाषण में मोदी जी ने 39 मिनट दिल्ली की चुनी हुई सरकार और लोगों को गाली देने में ही बिताए। भाजपा सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसका जिक्र मोदी जी अपने भाषण में कर सकें। अगर काम किया होता तो उन्हें आप और दिल्ली के लोगों को गाली देकर चुनाव जीतने की कोशिश नहीं करनी पड़ती।'

 

 

Advertisement