मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुख्यात माओवादी नेता समेत 27 नक्सली ढेर

05:00 AM May 22, 2025 IST
नारायणपुर में नक्सली मुठभेड़ पर जानकारी देते बस्तर के आईजी पी सुंदर राज। -प्रेट्र

नारायणपुर/ नयी दिल्ली, 21 मई (एजेंसी)

Advertisement

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गये। घटना में सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हो गया और कुछ जवान घायल हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा ढेर किए गये खूंखार माओवादियों में भाकपा-माओवादी का महासचिव, शीर्ष नेता और नक्सल आंदोलन की रीढ़ नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल है। गृह मंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा कि नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। नक्सलवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के तीन दशकों में यह पहली बार है कि महासचिव स्तर के किसी नेता को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। शाह ने कहा, ‘मोदी सरकार 31 मार्च, 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए संकल्पबद्ध है।’ अधिकारियों ने बताया कि बसवराजू की उम्र करीब 70 साल थी। मुठभेड़ अबूझमाड़ के घने जंगलों में हुई। माओवादियों की केंद्रीय समिति, पोलित ब्यूरो के सदस्यों, माड़ डिवीजन के वरिष्ठ कैडर एवं पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के सदस्यों की मौजूदगी का पता चलने पर दो दिन पहले अभियान शुरू किया गया था।

सुरक्षा बलों पर गर्व : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘इस उल्लेखनीय सफलता के लिए हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है। हमारी सरकार माओवाद की बुराई को समाप्त करने और अपने लोगों के लिए शांतिपूर्ण एवं प्रगतिशील जीवन सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है।’

Advertisement

Advertisement