कुंभ सेवा में लगी रोहतक-पानीपत-जींद शाखा की दो ट्रेनें
05:38 AM Feb 25, 2025 IST
Advertisement
सफीदों, 24 फरवरी (निस)
उत्तर रेलवे की रोहतक-पानीपत-जींद शाखा की दो रेलगाड़ियों को प्रयागराज के कुंभ मेले की सेवा में लगा दिया गया है। इनमें एक रेलगाड़ी रोहतक से पानीपत के लिए जींद से सांय चार बजे कर पांच मिनट पर चलने वाली यात्री गाड़ी है, जबकि दूसरी रेलगाड़ी अगले दिन सुबह रोहतक से वाया पानीपत जींद के लिए सफीदों स्टेशन पर छह बजकर 55 मिनट पर पहुंचने वाली रेलगाड़ी है। रेलवे विभाग से आज बताया गया कि इन दोनों रेलगाड़ियों को 15 फरवरी के दिन कुंभ की सेवा के लिए उस रुट पर लगा दिया गया था जो वहीं सेवा दे रही हैं।
Advertisement
Advertisement