किसान संगठन पंजाब सरकार के रवैया से नाराज, देंगे धरना : उगराहां
बठिंडा/बरनाला (निस)
भारती किसान यूनियन एकता उगराहां के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां ने पंजाब सरकार द्वारा टोहाना किसान महापंचायत में हिस्सा लेने जा रही महिलाओं की बस हादसे में मौत के बाद पंजाब सरकार की ओर से किसी मुआवजे का ऐलान नहीं करने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सीएम भगवंत मान की सरकार किसान हितैषी होने के दावे करती है, लेकिन दो दिन बीतने के बावजूद पंजाब सरकार पीड़ित परिवारों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस अड़ियल रवैये के खिलाफ सोमवार से बठिंडा और बरनाला के डीसी कार्यालयों के सामने दिन-रात धरने शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये मांगें पूरी होने तक जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि मृत महिलाओं के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा, एक सरकारी नौकरी और परिवार के सभी कर्ज माफ करने की मांग की। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष झंडा सिंह जेठुके, सचिव सिंगारा सिंह मान, सचिव जगतार सिंह काला झाड़, उपाध्यक्ष रूप सिंह छन्ना और बठिंडा के महासचिव हरजिंदर सिंह भी मौजूद रहे।