किसान संगठनों ने की राकेश टिकैत पर हमले की निंदा
06:00 AM May 04, 2025 IST
कैथल, 3 मार्च (हप्र)
Advertisement
अखिल भारतीय किसान सभा की जिला कमेटी कैथल संयुक्त किसान आंदोलन के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। उनकी पगड़ी उतार कर फेंकने जैसी असभ्य और सामाजिक परंपराओं को लांघने का दुस्साहस किया गया। इस कायराना हमले की देश भर में व्यापक निंदा हो रही है। परंतु अभी तक भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा इस गंभीर हमले की निंदा नहीं की गई। अखिल भारतीय किसान सभा कैथल के प्रधान जसबीर सिंह जिला सचिव सतपाल आनंद धर्मपाल ने कहा कि इस प्रकार की सांप्रदायिक हरकतें करने वाले आतंकवादियों के मंसूबों को ही पूरा कर रहे हैं।
Advertisement
Advertisement