किसान संगठनों के दिल्ली कूच को लेकर बढ़ायी सुरक्षा
नरवाना, 4 दिसंबर (निस)
किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। भारी पुलिस बल तैनात करने के साथ पंंजाब की सीमा के साथ लगते दातासिहंवाला, खनौरी बार्डर पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता भी लागू की गई है और आम लोगों को आंदोलन को देखते हुए नरवाना के रास्ते पंजाब जाने वाले लोगों को गैरजरूरी यात्रा से बचने की सलाह भी दी गई है। डीसी इमरान रजा ने दाता सिहं वाला/खनौरी बार्डर पर धारा-163 लागू कर दी है, जिसमें 5 या उससे अधिक व्यक्ति संगठन के रूप में एकत्रित नहीं हो सकते। इसके अलावा पैदल या ट्रैक्टर-ट्रालियों व अन्य वाहनों के साथ जुलूस निकालने, प्रदर्शन करने, मार्च करने, लाठी, डंडा या हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। पंजाब के बॉर्ड से लगते दातासिहं वाला बॉर्डर पर पुलिस व अर्धसैनिक बलों की 14 कंपनियां तैनात की गई है। पुलिस बल के जवान हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर रखेंगे।