किसान मजदूरों के ज्वलंत मुद्दों पर बुलाई बैठक
02:54 AM Jan 10, 2025 IST
रेवाड़ी, 9 जनवरी (हप्र) किसान मजदूरों के ज्वलंत मुद्दों के समाधान के लिए 25 फरवरी को ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के आवहान पर चंडीगढ़ चलो रैली को सफल करने के लिए संगठन के कार्यकर्ताओं की एक बैठक संगठन के कार्यालय में संपन्न हुई। जिसको संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉमरेड सत्यवान एवं जन आंदोलनों में सक्रिय कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने संबोधित किया। संगठन के जिला प्रधान रामकुमार निमोठ ने बताया कि गांव गांव जाकर रैली में शामिल होने का न्यौता दिया जायेगा। एमएसपी की कानूनी गारंटी, कर्ज मुक्ति, किसान मजदूर विरोधी कृषि नीति समेत अन्य ज्वलंत मुद्दों पर यह रैली होंगी।
Advertisement
कॉमरेड सत्यवान ने कहा कि नई राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति पूर्व के तीन काले कृषि कानूनों से भी ज्यादा खतरनाक है। बिजली बिल के लागू होने से बिजली इतनी महंगी हो जाएगी कि आम उपभोक्ता बिजली उपयोग नहीं कर पाएंगे। कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने संबोधित करते हुए कहा कि कॉरपोरेट घरानों की लूट के लिए कॉरपेट बिछाने में सरकार लगी हुई है, जिसे एक बार फिर समेट कर सरकार के कंधों पर रख दिया जाएगा।
बैठक में सचिव राकेश सुनारिया, विजय कुमार, उपप्रधान, रामफल भाकली, अशोक कुमार, करतार सिंह, भूदेव, बाबूलाल, हजारीलाल, ओमप्रकाश, प्रेम सिंह, धर्मपाल, ईश्वर सिंह सैन, भीमसिंह, अमर सिंह राजपुरा, सुमन देवी, संतोष आदि ने हिस्सा लिया।
Advertisement
Advertisement