मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसान नेता जयप्रकाश की छाती में बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, रेफर

06:50 AM Feb 25, 2025 IST
जयप्रकाश के परिवारजनों से पूछताछ करती लाडवा पुलिस। -निस

लाडवा, 24 फरवरी (निस)
लाडवा के गांव बदरपुर के सोमवार सुबह करीब 6 बजे किसान नेता जयप्रकाश पर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बाइक पर आए बदमाशों ने जयप्रकाश के घर के गेट पर खड़े होकर उन्हें आवाज लगाई। जैसे ही जयप्रकाश ने गेट खोला दोनों व्यक्तियों ने उनकी छाती में गोली मार दी। गोली लगते ही किसान नेता नीचे गिर गए और परिजन उन्हें तुरंत घायल हालत में सरकारी अस्पताल में लेकर आए।

Advertisement

यहां से डॉक्टरों ने जयप्रकाश की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही लाडवा पुलिस व कुरुक्षेत्र सीआईए स्टाफ मौके पर पहुंच गया। लाडवा पुलिस ने घायल जयप्रकाश की पत्नी निर्मला देवी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के विरूध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जयप्रकाश के परिजनों ने किसी से लड़ाई-झगड़े जैसी बात से इन्कार कर दिया है। उन्हें मालूम नहीं है कि हमलावर कौन थे।

Advertisement
Advertisement