किसान नेता जयप्रकाश की छाती में बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, रेफर
लाडवा, 24 फरवरी (निस)
लाडवा के गांव बदरपुर के सोमवार सुबह करीब 6 बजे किसान नेता जयप्रकाश पर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बाइक पर आए बदमाशों ने जयप्रकाश के घर के गेट पर खड़े होकर उन्हें आवाज लगाई। जैसे ही जयप्रकाश ने गेट खोला दोनों व्यक्तियों ने उनकी छाती में गोली मार दी। गोली लगते ही किसान नेता नीचे गिर गए और परिजन उन्हें तुरंत घायल हालत में सरकारी अस्पताल में लेकर आए।
यहां से डॉक्टरों ने जयप्रकाश की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कुरुक्षेत्र के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही लाडवा पुलिस व कुरुक्षेत्र सीआईए स्टाफ मौके पर पहुंच गया। लाडवा पुलिस ने घायल जयप्रकाश की पत्नी निर्मला देवी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के विरूध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जयप्रकाश के परिजनों ने किसी से लड़ाई-झगड़े जैसी बात से इन्कार कर दिया है। उन्हें मालूम नहीं है कि हमलावर कौन थे।