किसान कल्याण के लिए सदा प्रतिबद्ध है मोदी सरकार : अनुराग ठाकुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट बैठक में मोदी सरकार द्वारा लिए गए निर्णय की सराहना करते हुए इसे किसान कल्याण की दिशा में मोदी सरकार का एक बड़ा कदम बताया है। अनुराग ने कहा कि कृषि व कृषक हितैषी मोदी सरकार द्वारा अन्नदाता के आर्थिक सशक्तिकरण व उनकी खुशहाली को सुनिश्चित करने के लिए हर ज़रूरी कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हितों में जितने कदम उठाए हैं उतना पिछले 70 सालों में कोई सरकार नहीं कर पाई। एक बार फिर मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने साल के पहले दिन देश के लाखों किसानों को उपहार दिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में फसल बीमा योजना की आबंटन राशि बढ़ाने का फैसला किया है। ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2021-22 से लेकर वर्ष 2025-26 तक कुल 69,515.71 करोड़ रुपए के के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनगर्ठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दे दी।