मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसान आंदोलन

06:20 AM Sep 08, 2021 IST

जींद से करनाल पहुंचे किसान

Advertisement

जींद, 7 सितंबर (हप्र)

जिले से किसानों के नेता काफिलों के साथ मंगलवार सुबह करनाल में किसान महापंचायत के लिए रवाना हुए। खटकड़ टोल स्थित धरना स्थल से सतबीर पहलवान बरसोला, कैप्टन भूपेंद्र जुलानी, रणधीर चहल की अगुवाई में किसानों का काफिला निकला। भाकियू (चढूनी) जिलाध्यक्ष आजाद पालवां, सिक्किम सफा खेड़ी भी अपने-अपने काफिलों के साथ रवाना हुए। किसान डीजे पर देशभक्ति, किसानों के गानों के साथ रवाना हुए। खटकड़ टोल पर करनाल में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित के लिए प्रमुख लोगों की बैठक भी सोमवार देर शाम हुई।

Advertisement

इंटरनेट बंद होने से कामकाज प्रभावित

मंगलवार को इंटरनेट मोबाइल बंद रहने से अनेक लोगों का कामकाज प्रभावित हुआ। सरकार के आदेश पर रात को ही नेट बंद हो गए थे। जब सुबह लोगों ने अपने हाथों में मोबाइल लिए तो नेट बंद मिले। रमेश, जगबीर, सुनील , बलवान ने कहा कि आजकल हर किसी के पास मोबाइल है। इंटरनेट से मोबाइल से हर कोई अपने-अपने कार्य करता है। एक दिन नेट बंद रहने से पूरा दिन कार्य प्रभावित रहे।

Advertisement
Tags :
आंदोलनकिसान