किसानों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागना समाधान नहीं : सैलजा
उकलाना मंडी, 7 दिसंबर (निस)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि एमएसपी गारंटी का कानून बनाने की मांग पर पैदल दिल्ली कूच कर रहे किसानों को जबरन रोकना, लाठीचार्ज करना तथा आंसू गैस के गोले दागना निंदनीय है।
सरकार द्वारा अपनाई जा रही दमनकारी नीति किसानों की समस्या का समाधान नहीं है। यदि सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहती है तो आपस में बैठकर वार्ता करनी चाहिए। उकलाना के गांव बुढ़ाखेड़ा में पूर्व सरपंच शेरसिंह कड़वासरा के भाई मक्खन कड़वासरा के पुत्र की शादी के बाद शुभकामनाएं देने पहुंची। मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि दिल्ली कूच के लिए शंभू बॉर्डर से किसान शांतिपूर्ण तरीके से पैदल ही सीमित संख्या में रवाना हुए थे। पुलिस ने पूर्व में किसानों को पैदल मार्च करने अनुमति देने का वादा किया था, मगर बाद में कई तरह की बंदिशें लगा दीं। जब 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हुआ तो सरकार के इशारे पर पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए पूरा दम लगा दिया। किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए जो अनुचित है। किसानों पर जिस तरह से भाजपा की सरकार अत्याचार कर रही है, उससे सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया है। एक तरफ सरकार किसानों के कल्याण के लिए नीतियां बनाने का दावा करती है, दूसरी तरफ जब किसान अपनी जायज मांगों को मनवाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करते हैं तो उन्हें बलपूर्वक दबाया जा रहा है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी ने किसानों से हमदर्दी जताने के बजाय बेतुका बयान दिया है। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि दिल्ली कूच करने वाले किसान पंजाब राज्य के हैं। इसलिए पंजाब के सीएम को किसानों से बात करनी चाहिए। सीएम का यह गैर जिम्मेदाराना बयान है क्योंकि किसान पंजाब के हों या हरियाणा के लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है। एमएसपी का मामला केंद्र सरकार से जुड़ा हुआ है, पंजाब से नहीं।
पंजाब के किसान एमएसपी गारंटी का कानून बनाने की मांग पर केंद्र सरकार के पास जा रहे हैं तो हरियाणा सरकार को क्या आपत्ति है। सिर्फ किसान हरियाणा होकर दिल्ली जाना चाहते हैं।
ऐसे में किसानों को हरियाणा में रोकना लोकतंत्र विरोधी कदम है। रास्ता बंद करना, सड़क खोदना, कीलें व कंटीली तारें बिछाना समस्या का समाधान नहीं है। सांसद सैलजा ने कहा कि सरकार को तुरंत किसानों के साथ बैठकर बात करनी चाहिए और किसानों की जो मांग है, उसे सरकार को पूरा करना चाहिए। गांव बुढ़ाखेड़ा में पहुंचने पर पूर्व सरपंच शेर सिंह कड़वासरा ने टीम सहित गुलदस्ता भेंट करके सैलजा का स्वागत किया।
इस मौके पर चंद्र हर्ष, पूर्व सरपंच शेर सिंह कड़वासरा, मक्खन कड़वासरा, लाल बहादुर खोवाल, पूर्व सरपंच राजेश भुटानी, कर्ण लितानी, रघुवीर लितानी, बलवान धायल, हरपाल सेलवाल, मुरलीधर शर्मा, मक्खन लाल जोदकन, कुलदीप जोदकन, सुभाष नंबरदार, जोगीराम कड़वासरा, पवन, हरीकृष्ण प्रभुवाला, सतपाल मलिक उर्फ सत्ता बिठमड़ा, बलराज गर्ग, सुरेश गर्ग, विनोद मित्तल, सुभाष फरीदपुरिया, प्रवीन जैन उर्फ बसाऊ आदि मौजूद थे।