मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों ने सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा मांग पत्र

06:00 AM May 03, 2025 IST
कैथल में एसडीएम को ज्ञापन देते किसान।  -हप्र

कैथल, 2 मई (हप्र)

Advertisement

संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने सीएम के नाम एसडीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। किसान नेता होशियार सिंह गिल ने मांगों के बारे में बताया कि प्रदेश में वर्तमान सीजन में आगजनी से गेहूं की फसल जलने से किसानों को बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है। इसलिए पीड़ित किसानों को 50 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाए। एक अप्रैल से हरियाणा में जमीन के बढ़े कलेक्टर रेट लागू होने थे, लेकिन राज्य सरकार ने उन पर रोक लगा दी है, जिस से किसानों में भारी रोष है। हमारी मांग है कि बढ़े हुए कलेक्टर रेट को लागू किया जाए, जिस से किसी भी जमीन अधिग्रहण के मामले में किसानों को बेहतर मुआवजा मिल सके। हमारी मांग है कि किसानों की जमीन में किसी भी सरकारी परियोजना अधिग्रहण, हाइटेंशन लाइन का काम शुरू करने से पहले किसानों को उचित मुआवजा देना सुनिश्चित किया जाए। खरीफ की फसलों की बुआई का सीजन शुरू हो चुका है जिसके लिए किसानों को सिंचाई हेतु नहरी पानी की आवश्यकता है, लेकिन किसानों को नहरी पानी नहीं मिल रहा है। इसलिए किसानों के लिए सिंचाई हेतु नहरी पानी सुनिश्चित किया जाए। मौके पर शमशेर सिंह गिल, जसविंद्र ढुल, नरेश चहल नरड़, जसविन्द्र हरसौला, दविन्द्र सिंह मस्त, शिशु राम मालखेड़ी, रमेश चहल, कर्मवीर नंबरदार व कुलदीप मौजूद रहे।

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news