For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसानों ने फसल बीमा क्लेम को लेकर लोहारू में किया प्रदर्शन

05:00 AM Mar 20, 2025 IST
किसानों ने फसल बीमा क्लेम को लेकर लोहारू में किया प्रदर्शन
लोहारू में प्रदर्शन के बाद पुलिस अधिकारियों को शिकायत देते किसान। -निस
Advertisement

लोहारू, 19 मार्च (निस)
फसल बीमा क्लेम 2023 की मांग को लेकर किसान नेताओं ने आज लोहारू में प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं उन्होंने मामले की एक शिकायत पुलिस में भी दर्ज कराई। अखिल भारतीय किसान सभा की प्रांतीय नेता एडवोकेट कविता आर्य पातवान ने एसडीएम कार्यालय के सामने दिए धरने को संबोधित करते हुए कहा कि फसल बीमा घोटाले में शामिल दोषियों को हथकड़ी लगाने तक आंदोलन जारी रहेगा।
कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि अधिकारियों व कुव्यवस्था ने भिवानी के किसानों का 350 करोड़ रुपए का गबन किया है। इस घोटाले के विरुद्ध किसानों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। बलवीर ठाकन ने कहा कि सरकारी कंपनी की बजाए ब्लैक लिस्टेड कंपनी से बीमा कराकर सरकार खजाने को लूटा गया। अशोक आर्य एडवोकेट ने कहा कि 14 अगस्त 2024 को क्रॉप कटिंग के आधार पर काटे गए 450 करोड़ रुपए किसानों को एक सप्ताह में दिए जाएं अन्यथा बीमा कंपनी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रवि आजाद ने कहा कि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो तहसील मुख्यालयों पर अनिश्चितकालीन धरने शुरू किए जाएंगे। उन्होंने मांग की कि एक माह से पूर्व बीमा क्लेम राशि किसानों के खातों में ब्याज समेत डाली जाए। बीमा क्लेम घोटाला के दोषियों के विरुद्ध हाईकोर्ट के जज की मॉनिटरिंग में सीबीआई जांच कराई जाए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement