मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों ने निकाला रोष मार्च

04:32 AM Apr 10, 2025 IST
featuredImage featuredImage
संगरूर में बुधवार को रोष मार्च निकालते किरती किसान यूनियन कार्यकर्ता। -निस
संगरूर, 9 अप्रैल (निस)किरती किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों ने बुधवार को रोष मार्च निकाला तथा अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले संगरूर के स्थानीय गदर यादगार भवन में नेताओं की एक बैठक हुई। इसमें धान की बिजाई, गेहूं की खरीद, किसानों व मजदूरों के लिए कर्ज मुक्ति, भूमिगत जल स्तर को लगातार गहरा करने आदि मांगों पर चर्चा की गई।
Advertisement

इस अवसर पर किरती किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष जरनैल सिंह जहांगीर और राज्य नेता भूपिंदर सिंह लोंगोवाल ने कहा कि इस समय गेहूं की फसल पक कर तैयार है, लेकिन मंडियों में अभी तक उचित खरीद प्रबंध नहीं हैं। किसानों को डर है कि कहीं उन्हें धान के सीजन की तरह मंडियों में धक्के न खाने पड़े।

इसी तरह धान की बुआई को लेकर भी किसानों में काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि पिछली बार भगवंत मान ने किसानों को पीआर 126 किस्म का धान बोने का एेलान किया था तो किसानों ने बड़े पैमाने पर इस किस्म की बिजाई की थी, लेकिन मंडियों में किसानों को 15 दिन तक धक्के खाने पड़े थे और पांच से 15 किलो प्रति क्विंटल के हिसाब से घाटे में फसल बेचनी पड़ी थी। इस डर से किसान 126 धान की फसल लगाने से पीछे हट रहे हैं, लेकिन सरकार ने पूसा 44 पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Advertisement

उन्होंने गदर भवन से डीसी कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला, पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम ड्यूटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

Advertisement