मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों ने किया हिसार-नारनौल मुख्य मार्ग जाम, मांगा मुआवजा

05:47 AM Mar 05, 2025 IST
चरखी दादरी के गांव हंसावास कलां में मंगलवार को रोड जाम के दौरान प्रदर्शन करते किसान। -हप्र

चरखी दादरी, 4 मार्च (हप्र)
हाल ही में हुई ओलावृष्टि से रबी फसलें बर्बाद होने को लेकर किसानों में रोष बना हुआ है। भड़के किसानों ने गांव हंसावास कलां में एकजुट हाेते हुए सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया और हिसार-नारनौल मुख्य सड़क मार्ग पर जाम लगाकर मुआवजे की मांग की। किसानों ने शीघ्र उनकी मांग पूरी नहीं करने पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी भी दी है।
रोड जाम के दौरान प्रदर्शन कर रहे किसान पूर्व सरपंच दिनेश, राजबीर नंबरदार, जयसिंह, सत्यवान आदि ने कहा कि ओलावृष्टि से उनकी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है, लेकिन विभाग द्वारा नुकसान की रिपोर्ट तैयार की गई है उसमें नुकसान कम दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र स्पेशल गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।
किसानों ने अधिकारियों पर भी आंकड़ों में हेराफेरी के आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक, सांसद व विभाग के अधिकारी उनके गांव में मौके का निरीक्षण करें और उसके बाद रिपोर्ट तैयार करें ताकि वास्तविक नुकसान का पता चल सके। उन्होंने कहा कि शीघ्र उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे गांव के बस अड्‌डे पर टैंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे और दोबारा से रोड जाम करेंगे। यदि फिर भी उनकी मांग पर संज्ञान नहीं लिया गया तो महापंचायत बुलाकर बड़े आंदोलन की शुरूआत करेंगे।

Advertisement

Advertisement