मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों ने ओलावृष्टि ने नष्ट फसल का मुआवजा मांगा

02:59 AM Jan 08, 2025 IST
रेवाड़ी में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते किसान संगठन के पदाधिकारी। -हप्र

रेवाड़ी, 7 जनवरी (हप्र) ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के तत्वावधान में मंगलवार को किसानों ने ओलावृष्टि से खराब फसल एवं अन्य संबंधित मांगों का एक ज्ञापन जिला राजस्व अधिकारी की मार्फत मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। जिसका नेतृत्व संगठन के प्रधान रामकुमार निमोठ, सचिव राकेश कुमार सुनारिया ने किया।

Advertisement

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि ओलावृष्टि से तबाह फसल का मुआवजा 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम से प्राइवेट बीमा कंपनियों ने करोड़ों रुपए का मुनाफा किसानों से लूटा है। जबकि 2022 व 2023 का खराब फसल का मुआवजा रेवाड़ी में काफी किसानों को अभी तक नहीं मिला है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों की लूट योजना बन कर रह गई है, इसे वापस लिया जाए। कॉमरेड सिंह ने कहा कि पीड़ित किसानों को क्षतिपूर्ति पोर्टल के चक्कर में उलझाया जाता रहा है। कंप्यूटर सेंटरों पर किसानों को अपनी फसल का नुकसान दर्ज करवाने के लिए सीएससी सेंटरों में मनमाने रुपए देने पड़ते है।

संगठन की मांग है कि पीडि़त किसान की दरखास्त पर ही मौका देखकर या विशेष गिरदावरी करवाई जाकर मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने मोल पर लेकर फसल बोई है उसके लिए भी मुआवजा का प्रावधान होना चाहिए। सरकार से यह भी मांग की गई है कि फसल खराब आकलन में अगर किसी किसान को एतराज हो तो उसे सुनवाई का मौका देना चाहिए। इस मौके पर खोल ब्लॉक के प्रधान अमर सिंह राजपुरा, प्रकाश एडवोकेट, सूर्यकांत, अजय सिंह, रविंद्र सरधना, पारस सहित अनेक किसान उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement