भिवानी, 30 दिसंबर (हप्र)पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन फौजी ने सोमवार को गांव सिपर, जमालपुर, पपोसा में ओलाावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने सरकार से मांग की कि ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों की जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए, जिससे आर्थिक भंवर में फंसे अन्नदाताओं को थोड़ी राहत मिल सके।रामकिशन फौजी ने कहा कि दो दिन पूर्व बवानीखेड़ा क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से किसानों को किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। इसके चलते अब किसानों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में अब यह सरकार का दायित्व बनता है कि वह गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दे।उन्होंने सरकार से मांग की पिछले कई वर्षों की तरफ मुआवजे के नाम पर किसानों से मजाक न करे, क्योंकि सरकार ने पिछले कई वर्षों से किसानों को पोर्टलों के चक्कर में फंसाया हुआ है। इसके चलते किसानों को मुआवजा नहीं सिर्फ धक्के मिल रहे हैं। किसानों को पोर्टलों के जंजाल से मुक्ति दिलाए तथा सीधे तौर पर उन्हें मुआवजा दे। इसके साथ ही सरकार किसानों को पिछले कई सीजन से पैंडिंग मुआवजा किसानों को जल्द दे।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार किसानों की समस्याओं एवं मांगों की अनदेखी कर रही है। इसके चलते अन्नदाता आज भी एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर धरनारत हैं।