For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसानों को मिलेगा जलभराव और टूटे प्लेटफार्मों से छुटकारा : देवेंद्र अत्री

04:55 AM Jul 12, 2025 IST
किसानों को मिलेगा जलभराव और टूटे प्लेटफार्मों से छुटकारा   देवेंद्र अत्री
उचाना की अलेवा मंडी में शुक्रवार को मरम्मत कार्य का शुभारंभ करते विधायक देवेंद्र अत्री। -निस
Advertisement

अलेवा मंडी में विधायक ने शुरू करवाया मरम्मत कार्य


 उचाना, 11 जुलाई (निस)

Advertisement

उचाना हलके की अलेवा अनाज मंडी में लंबे समय से चली आ रही जलभराव और जर्जर प्लेटफार्मों की समस्या अब जल्द ही समाप्त होने वाली है। विधायक देवेंद्र अत्री ने मंडी में 1.80 करोड़ रुपये की लागत से प्लेटफार्मों की मरम्मत कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।

बरसात के दौरान मंडी में जलभराव की समस्या के कारण किसानों की फसल खराब हो जाती थी और प्लेटफार्मों की हालत खस्ता हो गई थी। आढ़तियों और किसानों की मांग पर यह कार्य शुरू किया गया है जिसे आगामी दो महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। देवेंद्र अत्री ने बताया कि आगामी फसल सीजन से पहले सभी निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।

Advertisement

धर्मकांटे की सुविधा से मिलेगा समय पर लाभ

देवेंद्र अत्री ने बताया कि मंडी में 25 लाख रुपये की लागत से आधुनिक धर्मकांटा भी स्थापित किया जाएगा। इससे किसानों को तोल प्रक्रिया में आसानी होगी और समय की बचत होगी। इसी प्रकार उचाना की हाईवे स्थित अतिरिक्त मंडी में गेहूं सीजन के दौरान लगाए गए दो धर्मकांटों से किसानों और आढ़तियों को बड़ा लाभ हुआ है। किसानों ने बताया कि धर्मकांटे से फसल तोलने में तेजी आई और वे समय पर वापस लौट सके।

देवेंद्र अत्री ने कहा कि उचाना क्षेत्र के सभी गांवों को जोड़ने वाले कच्चे रास्तों को पक्का किया जाएगा। वर्तमान में 12 फीट चौड़े रास्तों को 18 फीट तक चौड़ा करने की योजना है ।जिससे आवागमन सुगम होगा। कार्यक्रम के दौरान मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन डीपी नैन, एसडीओ रवि नैन, जेई सुरेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

Advertisement
Advertisement