मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों को बताया कृषि में नई, उन्नत तकनीकों का महत्व

04:10 AM May 21, 2025 IST

घरौंडा, 20 मई (निस)
अटल भूजल योजना के तहत 10 गांवों के 50 किसानों और अटल जल सहेली ने इंडो-इज़राइल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र का स्टडी टूर किया। कृषि विशेषज्ञ डॉ़ लवकेश ने 24 एकड़ में फैले केंद्र का भ्रमण करवाया और किसानों को इसकी विशेषताएं बताई। उन्होंने कहा कि पूरे केंद्र में सिंचाई के लिए सूक्ष्म सिंचाई विधियां को ही अपनाया गया है, जो अपनेआप में अनूठी है।
इस अवसर पर कृषि विशेषज्ञ डॉ़ हर्षिता ने बताया कि किसान खेती की नई-नई तकनीकों को अपनाकर पैदावार की क्षमता बढ़ा सकते हैं, जिससे कृषि की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। कृषि क्षेत्र में तकनीकी रूप से सक्षम होना और नई उन्नत किस्म और नई तकनीकों का इस्तेमाल करना किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। इस अवसर पर डॉ़ नीरू ने केंद्र द्वारा तैयार की जा रही हाईटेक नर्सरी में पौध तैयार करने के तरीके बताये। उन्होंने कहा कि मिट्टी के बिना कोकोपीट में पौधे तैयार की जाती है। उन्होंने बताया कि मल्चिंग का उपयोग करके हम खरपतवार से फसल को या सब्जी को बचा सकते हैं। बेल वाली सब्जियों में ड्रिप विधि से सिंचाई लाभदायक होती है। उन्होंने कहा कि ड्रिप विधि तथा फव्वारा विधि से सिंचाई करने से पौधे की गुणवत्ता अच्छी होती है। डॉ़ हर्षिता ने किसानों से अपील की कि वे कम से कम एक दो एकड़ में ऑर्गेनिक खेती करें, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अनुकूल है। हमारी भूमि के स्वभाव को पुनः स्थापित करने के लिए और मिट्टी की उर्वरक शक्ति को बरकरार रखने के लिये अत्यंत जरूरी है। उन्होंने गोबर की खाद का ज्यादा इस्तेमाल करने पर बल दिया। केन्द्र में केंचुआ की मदद से जैविक खाद तैयार करने की जानकारी दी। इस अवसर पर अटल भूजल योजना करनाल के आईईसी विशेषज्ञ राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि कृषि क्षेत्र में किसानों को नई-नई तकनीकी ज्ञान उपलब्ध करवाना और उन्नत प्रौद्योगिकी की जानकारी देकर सक्षम बनाना सरकार का उद्देश्य है तभी कृषि फायदे का सौदा साबित हो सकता है |
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डीआईपी टीम से खंड समन्वयक कपिल कुमार, कृषि विशेषज्ञ नीरज कुमार, देव ऋषि एजुकेशन सोसाइटी की समन्वयक प्रीति, मास्टर ट्रेनर सपना, किरण, प्रवीण कुमार, रूकनपुर से भूजल सहेली उर्मिला रानी, नीलम, रत्नगढ़ से नीतू, किसान राजबीर, सोमनाथ, हरजीत सिंह, नरेश, सत्यवान, परमजीत सिंह, राममेहर, कुलदीप सिंह, सीआरपी प्रदीप कुमार, हंस राज व अनिल कुमार भी मौजूद रही।

Advertisement

Advertisement