किसानों को दी फसल को बीमारियों से बचाने की जानकारी
बड़ागुढ़ा, 3 दिसंबर (निस)
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग सिरसा खंड बड़ागुढ़ा द्वारा गांव रोड़ी में आत्मा स्कीम के तहत एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें कृषि विभाग से कृषि विकास अधिकारी गोबिंद ने किसानों का स्वागत करते हुए किसानों को गेहूं की फसल का अधिक उत्पादन लेने के लिए आगामी सप्ताहों में किए जाने वाले कृषि कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने किसानों को फसल में लगने वाले कीटों व बीमारियों के लक्षणों व उनकी सफल रोकथाम के लिए उपयोगी जानकारी दी। सहायक तकनीकी प्रबंधक गुरप्रीत सिंह ने किसानों को गेहूं व अन्य फसलों के बारे में बताते हुए इन फसलों में खरपतवार नियंत्रण, पोषक तत्वों की कमी एवं पूर्ति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किसानों से कहा कि गेहूं की फसल का अधिक उत्पादन लेने के लिए गेहूं के उन्नत बीजों का चुनाव करें। उन्होंने किसानों द्वारा गेहूं तथा अन्य फसलों पर पूछे गए सवालों के उत्तर भी दिए। सहायक तकनीकी प्रबंधक पुनीत ने किसानों से कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल खुल चुका है इसलिए मेरा आप सभी किसान भाइयों से आग्रह है कि वे मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपनी फसलों का सही पंजीकरण अवश्य कराएं ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न किसान कल्याणकारी स्कीमों का लाभ उठा सकें। शिविर के आयोजन में गांव के नम्बरदार अमरीक सिंह एवं किसान हरप्रीत सिंह का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर किसान गुरप्रीत सिंह, आया सिंह, कश्मीर सिंह, नाजर सिंह, अजायब सिंह सहित अन्य किसान उपस्थित थे।