मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसानों को दिल्ली जाने से रोकना अलोकतांत्रिक : भूपेंद्र हुड्डा

05:04 AM Dec 09, 2024 IST
रोहतक में अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा। -निस
रोहतक, 8 दिसंबर (निस)
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसानों को दिल्ली जाने से रोकना भाजपा का प्रजातंत्र विरोधी कदम है। उन्होंने कहा कि किसानों की आवाज दबाने के बजाय सरकार को बातचीत कर समाधान निकालना चाहिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को एमएसपी देने का अपना वादा पूरा करे। पूर्व सीएम हुड्डा रविवार को रोहतक पहुंचे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। डी-पार्क स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों को बिजाई के समय डीएपी, सिंचाई के समय यूरिया और कटाई के समय एमएसपी देने में नाकाम साबित हुई है। यही वजह है कि बार-बार अपनी मांगों को लेकर किसानों को आंदोलन करना पड़ता है, लेकिन सरकार किसानों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है। पिछली बार आंदोलन खत्म करवाते हुए सरकार ने एमएसपी के लिए बाकायदा एक कमेटी बनाने का ऐलान किया था, लेकिन इतना लंबा समय बीतने के बाद भी किसानों के हाथ खाली हैं और वह सरकार को उसका वादा याद दिलाने के लिए दिल्ली जाना चाहते हैं। हुड्डा ने कहा कि सभी को प्रजातंत्र में शांतिपूर्ण तरीके से कहीं भी आने-जाने या अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन भाजपा सरकार किसानों से यह अधिकार छीनना चाहती है। जबकि किसानों ने सरकार के बात मानते हुए बिना ट्रैक्टर-ट्राली के दिल्ली जाने की बात मान ली है। ऐसे में उनको रोकना पूरी तरह अलोकतांत्रिक है। हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार 24 फसलों पर एमएसपी देने की बात कहती है, जबकि सच्चाई यह है कि हरियाणा में कुल 24 फसलें होती ही नहीं हैं। जो फसलें होती हैं, उन पर किसानों को कभी एमएसपी नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय मुख्यमंत्री ने किसानों को 3100 रुपये धान का रेट देने का ऐलान किया था, लेकिन चुनाव के बाद सरकार अपने वादे को भूल गई और किसानों को एमएसपी तक नहीं मिल पाया। इस अवसर पर विधायक शंकुतला खटक व पूर्व राज्यसभा सांसद शादीलाल बतरा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Advertisement

निकाय चुनाव के लिए तैयार
निकाय चुनाव पर पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बढ़ते अपराध पर भी चिंता जाहिर की और कहा कि दस साल से प्रदेश में लगातार अपराध और नशा बढ़ता जा रहा है। आज प्रदेश में हर व्यक्ति खुद को असुरक्षित महसूस करता है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से लेकर विकास तक हर मोर्चे पर भाजपा विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि दस साल में भाजपा ने हरियाणा में न कोई नया पावर प्लांट लगाया, न ही मेट्रो लाइन को आगे बढ़ाया, न ही प्रदेश में कोई बड़ा संस्थान, विश्वविद्यालय या उद्योग स्थापित किया।

 

Advertisement

 

 

Advertisement