किसानों को एमएसपी और मुआवजे से वंचित रख रही भाजपा : हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पोर्टलों के जाल में फंसाकर भाजपा किसानों को एमएसपी और मुआवजे से वंचित रखना चाहती है। मौजूदा सरकार में किसान को मुआवजा और एमएसपी लेने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी है, लेकिन जरूरत के समय ये पोर्टल काम करना बंद कर देते हैं और बड़ी तादाद में किसान पंजीकरण ही नहीं करवा पाते। इस बार भी सिर्फ 52 प्रतिशत यानी आधे ही किसान रबी की फसल का पंजीकरण करवा पाए हैं।
जब ये किसान फसल बेचने मंडी में जाएंगे तो सरकार पंजीकरण न होने का बहाना बनाकर खरीद से इनकार कर देगी। हुड्डा ने कहा कि पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि और बारिश से किसानों की फसल को हुए भारी नुकसान की भी अब तक गिरदावरी नहीं करवाई गई है। करीब 10 जिलों में सरसों, गेहूं और सब्जियों की फसल को नुकसान हुआ था। पिछले कई साल से किसानों के साथ यही खेल होता आ रहा है। न गिरदावरी होती है और न ही मुआवजा मिलता है। इसलिए सरकार को जल्द गिरदावरी और तमाम प्रक्रियाएं पूरी करके किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए। साथ ही, किसानों को पोर्टल के जंजाल से छुटकारा दिलाकर सीधे मुआवजे व खरीद की व्यवस्था करनी चाहिए।